लालपुर में कॉलोनी के नाम पर काला पिला,,जिम्मेदारो की चुप्पी पर सवाल

उज्जैन में ओमेक्स सिटी के फर्जीवाड़े में रसूखदार शामिल

🍁रसूखदार कॉलोनाइजर और नामी-गिरामी कंपनियों ने उज्जैन को धोखाधड़ी का केंद्र स्थल बना रखा है 🎶दिल्ली और इंदौर से लेकर तमाम बड़े शहरों की कॉलोनाइजर फर्म धार्मिक राजधानी उज्जैन में आम जनता के साथ करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी कर रही है,,,❓, जिस पर जिम्मेदारों ने अब तक संज्ञान नहीं लिया है।।नागझिरी क्षेत्र स्थित लालपुर रेलवे क्रासिंग के समीप 20 × 40 के प्लाट 1400 रुपये sq फिट के हिसाब से 11 लाख 20 हज़ार में धड़ल्ले से बेचे जा रहे है..🔎. जनता की अदालत की पड़ताल में सामने आया कि ओमेक्स सिटी के नाम से बेचे जा रहे हैं,,, इन प्लाट की धोखाधड़ी में उज्जैन के भी कई लोग शामिल है,,,,🔎 यही नहीं दलालों,ब्रोकरों के साथ शहर के भी कुछ रसूखदार लोग इस गोरखधंधे में शामिल हो गए हैं ।।।🌿। सर्वे क्रमांक 94/1 94/2 /1 आदि ,,,,कुल रकबा 20.242 हेक्टेयर ज़मीन पर करोड़ो के प्लाट बुक किये जा चुके है,,,,, भोले भाले धार्मिक शहर के लोगों को जो फर्म सब्जबाग दिखा रही है वह जमीन सिक्योर रिटेल सप्लायर्स के नाम पर सरकारी दस्तावेजों में दर्ज है।।।।।।।।〽️ यही नहीं आम जनता को लालपुर क्षेत्र की इस हवा हवाई कॉलोनी में चौड़ी सड़कें,, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स,, मंदिर,, क्लब हाउस ,,,प्ले जोन ,,,,सुंदर बाग बगीचे के सपने दिखाकर किस्तों में लाखों रुपए लिए जा रहे हैं,,,,‼️ इस संबंध में जनता की अदालत को जानकारी मिली कि नगर निगम से लेकर टीएनसीपी तक किसी भी विभाग से अनुमति नहीं ली गई है।।〽️।। रेरा तो बहुत दूर की बात है,,,,, रेरा में रजिस्टर्ड कराने से पहले उज्जैन के सभी सरकारी विभागों से कॉलोनी काटने की तमाम अनुमति या और नक्शे पास कराने की जहमत तक फर्जीवाड़ा करने वाली फर्म ने नहीं उठाई ,,,✳️,यही नहीं तमाम अन्य शहरों और दूसरे प्रदेशों में भी ओमेक्स सिटी के कर्ताधर्ताओ के ऊपर विभिन्न मामले विचाराधीन हैं।। उज्जैन में जहां कॉलोनी काटे जाने के दावे किए जा रहे हैं वहां मौके पर गेहूं की फसल खड़ी हुई है,,,,, यही नहीं कॉलोनी उज्जैन में काटे जाने के जो सब्जबाग दिखाए जा रहे हैं उस कंपनी का प्रचार प्रसार करने वाले ब्रोशर्स में फोटो इंदौर के प्रकाशित किये जा रहे है….देखना उज्जैन के जिम्मेदार अफसर ऐसी शिकायतो पर क्या एक्शन लेते है।।🌴।जनता की अदालत….संपादक ,,प्रमोद व्यास ,☎️8602526457

Next Post

जेपी नड्डा और सीएम शिवराज के बीज दब गया मजदूर❓

Tue Mar 8 , 2022
🚛उज्जैन में ट्रक भरकर भोपाल से आए थे होर्डिंग,सर्किट हाउस पर लगा रहा था,तभी हुई घटना 🌴उज्जैन। गरीब मजदूर तो यूं भी हालातों के बीच दबा ही रहता है लेकिन जब मजबूरियों को दूर करने व दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने के लिए वह निकल पड़ता है तो […]