जेपी नड्डा और सीएम शिवराज के बीज दब गया मजदूर❓

🚛उज्जैन में ट्रक भरकर भोपाल से आए थे होर्डिंग,सर्किट हाउस पर लगा रहा था,तभी हुई घटना

🌴उज्जैन। गरीब मजदूर तो यूं भी हालातों के बीच दबा ही रहता है लेकिन जब मजबूरियों को दूर करने व दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने के लिए वह निकल पड़ता है तो कई बार ऐसे हादसों का शिकार भी हो जाता है जिसकी वह कभी कल्पना भी नहीं करता है ,,🚦ऐसा ही एक घटनाक्रम मजबूर मजदूर के साथ मंगलवार को उज्जैन में हुआ,,,,शहर आये नेताओं के प्रचार प्रसार के जरिए अपनी भूख मिटाने के लिए वह मजदूर निकला था लेकिन उसे क्या पता था कि जिस होर्डिंग को वो पेट की आग की दवा समझ रहा है वही उसका दर्द बन जाएगी।।पड़े जनता की अदालत में यह खबर….🔍रसूखदारो और वीआईपी के लिए किस तरह से नियम कायदे ताक पर रख दिए जाते हैं ,इसकी एक बानगी मंगलवार को स्मार्ट सिटी उज्जैन में देखने को मिली ।जब बगैर अनुमति जहां-तहां होर्डिंग्स लगाए जा रहे , 🚧इनकी वजह से आम जनता बेहद परेशान भी दिखाई दी।🚦 चौराहों से लेकर राष्ट्रीय धरोहर और धार्मिक स्थानों पर भी कटआउट लगाए गए। यही नहीं सर्किट हाउस पर एक मजदूर भोपाल से ट्रकभरकर आये होर्डिंग्स उतारने के चक्कर में घायल हो गया।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मंगलवार को उज्जैन प्रवास प्रस्तावित हुआ,🚦 जिसमें महाकाल दर्शन और सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम तय हुआ। इसी के मद्देनजर भोपाल से हजारों की तादात में भाजपाई होर्डिंग उज्जैन भेजे गए। जिन्हें विभिन्न स्थानों पर लगाने का काम मजदूर कर रहे थे। इसी दौरान एक मजदूर होर्डिंग्स में दबकर हादसे का शिकार हो कर घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।@पेड़ की डालियों और ट्रक के डालें के बीच होर्डिंग में दबा मजदूर “””””🌈थाना माधवनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सागर निवासी सुनील पिता उमाशंकर उम्र 30 वर्ष उज्जैन सर्किट हाउस के बाहर भोपाल से आए ट्रक के उन हार्डिंग व कटआउट को  उतार रहा था जो भोपाल से भेजे गए थे। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य नेताओं की तस्वीरें चस्पा की गई थी। इन होर्डिंग्स  को उतारने के लिए जब मशक्कत की जा रही थी, तभी सर्किट हाउस के समीप लगे हरेभरे पेड़ों की डालियां हार्डिंग में उलझ गई।  सुनील नामक मजदूर ट्रक के डाले, पेड़  की डालियो  व होर्डिंग्स के बीच दब गया। जिससे मोके पर अफरातफरी मच गई और घायल अवस्था में मजदूर को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।🎸जनता की अदालत ….संपादक प्रमोद व्यास ☎️ मो,8602526457

Next Post

महेश सीतलानी दीपक बेलानी पर एफ आई आर

Fri Mar 11 , 2022
उज्जैन ,,,,जनता की अदालत को मिली जानकारी के अनुसार थाना माधव नगर में दीपक बिनानी और महेश सीतरानी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है। नगर निगम के उद्यान अधिकारी विधु रानी कोरव ने यह एफ आई आर शुक्रवार की को दर्ज कराई है ,,,,जिसमें जनता की अदालत […]