उज्जैन /नागदा की फेक्ट्री लेंसेक्स पर जुर्माना

☀️लेंसेक्स नागदा पर हाईकोर्ट ने लगाया 50 हज़ार का जुर्माना।

🌴उज्जैन। इंदौर हाइकोर्ट अपने महत्वपूर्ण फैसले में नागदा स्थित लेंसेक्स उद्योग प्रबंधन पर 50 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया है और कोर्ट का समय खराब करने पर नाराजगी जाहिर की है।जनता की अदालत को मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी हेमन्त कुमार तिवारी ने बताया कि शंकरलाल प्रजापत ने नागदा के लेंसेक्स उद्योग के खिलाफ राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने और प्रदूषण फैलाने की गंभीर शिकायत की थीं।🌵🌵🌵🌵🌵🌵
इस शिकायत के आधार पर हरित प्राधिकरण ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जांच और कार्यवाई करने का निर्देश दिया था। बोर्ड ने जांच उपरांत उद्योग पर 80 लाख 20 हजार की पेनाल्टी पर्यावरणीय क्षति के विरुद्ध लगाई थी।🌵🌵🌵
श्री तिवारी के अनुसार इस बोर्ड के इस फैसले के खिलाफ उद्योग ने सुप्रीम कोर्ट में अपील लगा रखी है। जो विचाराधीन है।🌲🌲🌲🌲🌲
इस प्रकरण में उद्योग ने एक अन्य याचिका इंदौर हाईकोर्ट में भी दायर की थी इस पर नाराज होकर हाइकोर्ट ने उद्योग प्रबंधन पर नाराजगी जाहिर की और कोर्ट का समय खराब करने के लिए 50 हजार रुपए विधिक सहयता निधि में जमा करने के निर्देश दिए।🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
उल्लेखनीय है कि हरित प्राधिकरण के निर्णय को केवल सुप्रीम कोर्ट में ही चुनोती दी जा सकती है,बाबजूद इसके उद्योग हाइकोर्ट भी गया।
इस प्रकरण में बोर्ड का पक्ष क्षेत्रीय अधिकारी हेमन्त कुमार तिवारी ने पूरी तैयारी के साथ रखा।
बोर्ड की पैरवी अनिकेत नाईक अभिभाषक ने की।🌱🌱🌱🌱 जनता की अदालत,, 🌼संपादक प्रमोद व्यास 🌸🌸मोबाइल नंबर 8602526457

Next Post

कमिश्नर ने दिया बहनों को गिफ्ट

Sun Aug 22 , 2021
🎋🎋🚙आज देश भर में रक्षाबंधन की धूम है ,,,,🛣️,बहने अपने अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए उनके घर पहुंच रही है ,,,,🚒,इंदौर नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने बहनों को रक्षाबंधन की सौगात देते हुए आज रविवार को सिटी बस /आई बस की सुविधा फ्री में उपलब्ध कराई […]