फ्रीगंज की बेशकीमती प्रापर्टी को लेकर पूर्व सांसद डॉ मालवीय से विवाद

उज्जैन फ्रीगंज स्थित पुरानी सब्जी मंडी की बिल्डिंग 5 साल पूर्व बिक चुकी है,,,,पहले इसका सौदा एक व्यापारी से हुआ था,,फिर इसे उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ चिंतामन मालवीय ने खरीद लिया,,जिसका पजेशन लेने पूर्व सांसद और उनके साथी गए तो मोके पर उनसे कुछ लोगो ने विवाद किया,,,जनता की अदालत से चर्चा में पूर्व सांसद डॉ मालवीय ने बताया कि,,,,मेने उक्त प्रॉपर्टी खरीद ली है विधिवत रजिस्ट्री कराई है और सरकार को टैक्स दिया है जो विवाद कर रहे हैं वह भ्रान्ति फैला रहे हैं,, उनका कोई लेना-देना नहीं है उनकी एक दुकान नीचे हैं जिसे हम छेड़ भी नहीं रहे हैं। अभी दूसरे पक्ष से भी चर्चा करना चाही,, लेकिन उनका फोन नहीं लग पाया देखना है ,,,,दूसरे पक्ष के पास क्या विधिवत जानकारी है,,, इधर माधव नगर थाना पुलिस भी दस्तावेज देखकर उल्टे पांव लौट गई है। पता चला है कि यहां पर ब्राह्मण समाज का ऑफिस है और कुछ माह पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस ऑफिस का उद्घाटन भी किया था।।।।। जनता की अदालत,,संपादक ,,प्रमोद व्यास ,,मो,8602526457

 

Next Post

उज्जैन के युवक ने किया सुसाइड

Fri Aug 20 , 2021
🌴उज्जैन।।।। थाना नीलगंगा क्षेत्र के शांति नगर निवासी 25 वर्षीय आशीष नामदेव उर्फ आशू ने 8 पेज का भयंकर सुसाइड नोट लिख कर आत्महत्या कर ली,,,,, 🌿🌿सुसाइड नोट पिछले 8 दिनों से लगातार वह लिख रहा था ,,,,,जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों के नाम लिखे हैं।।और अपनी मौत का […]