जमीन ईओडब्ल्यू ऑफिस के पास,आरोपी आय जी ऑफिस का पड़ोसी,,,,

🎋उज्जैन थाना माधव नगर मैं एक रसूखदार परिवार के सदस्य पर एफ आई आर दर्ज हो गई है ।।🌿🌿🌿।।शिकायतकर्ता पिछले डेढ़ साल से उज्जैन विकास प्राधिकरण और थाना माधवनगर के बीच चक्कर काट रहा था ।।।।🔴।यही नहीं आरक्षक से लेकर टीआई तक और एसपी से लेकर आईजी तक भी गुहार लगा चुका था।।।।भोपाल मंत्रियो के चक्कर भी काटे,,,,, दरअसल करोड़ों रुपए के प्लाट घोटाले को लेकर जब फरियादी द्वारा शिकायत लगातार की जा रही थी तो उस पर एक दफा हमला भी हो चुका,,,,🔵 बावजूद स्वयं के परिवार को न्याय दिलाने के लिए युवक ने हिम्मत नहीं हारी,,,,, और लंबे संघर्ष के बाद अंततः 26 अगस्त -21 गुरुवार को थाना माधव नगर में पीयूष सुगंधी की रिपोर्ट पर शैलेंद्र सुगंधी पिता सत्यनारायण सुगंधि निवासी 50 / 3 रामकृष्ण कॉलोनी ,,आईजी ऑफिस के पास,, देवास रोड,,, सुगंधी गैरेज उज्जैन….. के खिलाफ थाना माधवनगर में प्रकरण दर्ज हो गया।।।। 🍉🍉🍉दरअसल पीयूष सुगंधी पिता राजेंद्र सुंगन्धी ने थाना माधव नगर में शिकायत की थी कि पीयूष के चाचा टोडरमल का स्वर्गवास दिनांक 7/10/ 2002 को हो गया था,,, उनके स्वर्गवास के बाद उनके स्वामित्व का महाश्वेता नगर स्थित प्लाट नंबर 255 जो कि उन्होंने वर्ष 1990 में खरीदा था,,,,, 🎄🎄🎄उक्त प्लाट को उनके छोटे भाई शेलेन्द्र सुगंधी ने वर्ष 2006 में स्वर्गीय टोडरमल सुगंधी के वसीयत के आधार पर उनके नाम करा लिया,,,,,फरियादी पीयूष ने उक्त प्लाट से जुड़े दस्तावेज उज्जैन विकास प्राधिकरण से सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त कर लिए। जिसमें ज्ञात हुआ कि पीयूष के चाचा शैलेंद्र सुगंधी ने स्वर्गीय टोडरमल सुगंधी के स्वामित्व का प्लाट वसीयत के नाम पर नामांतरण करवाते हुए फर्जी शपथ पत्र एवं झूटी जानकारी देकर शेलेन्द्र सुगंधी ने स्वयं के नाम करा लिया।।।।।🌱🌱🌱🌱 शैलेंद्र सुगंधी द्वारा उनके स्वर्गीय भाई टोडरमल सुगंधी के महाश्वेता नगर स्थित प्लाट को उनके नाम कराने के लिए उज्जैन विकास प्राधिकरण को शपथ पत्र के माध्यम से मिथ्या जानकारी दी गई ।।।।।।इस मामले में दो लोगों के गवाह भी कराए गए ।।।🎀🎀🎀।।।दस्तावेजों की पड़ताल हस्ताक्षर का मिलान भोपाल में कराया गया जिसमें अंतर पाया गया।। पीयूष सुगंधी ने भी निजी फर्म से भी उक्त दस्तावेजों की जांच करवाई गई,,, जिसमें ए एस के फॉरेंसिक कंसलटिंग इंदौर के राजेंद्र गौर से निजी तौर पर कराई जांच में विवादित दस्तावेज,,, हस्ताक्षर अलग-अलग व्यक्तियों के होना पाया गया ,,,,🌸🌸🌸,कुल मिलाकर प्लॉट से जुड़े दस्तावेजों की समस्त जानकारियां छिपाकर असत्य जानकारी देकर झूठा शपथ पत्र मिथ्या लेख विकास प्राधिकरण से किया गया,,,,, इसे में अपराध पंजीबद्ध करने के लिए उचित अभिमत भी प्राप्त किया….. शैलेंद्र सुगंधी के विरुद्ध अपराध धारा 420 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।।।। उक्त एचआईजी 255 नंबर का प्लाट 3100 स्क्वायर फीट का होकर आर्थिक अपराध शाखा ई ओ य डब्ल्यू से लगा हुआ है।। शैलेन्द्र सुंगधि एवं उनकी पत्नी द्वारा धोखाधड़ी फर्जीवाड़ा ,,,फ्रॉड से प्लाट हड़पने व 420 व अन्य आर्थिक आपराधिक धाराओं के अंतर्गत कठोर दंडात्मक कार्यवाही हेतु उपरोक्त विषयांतर्गत केस प्रचलित है🌿🌿🌿🌿🌿। जनता की अदालत को एफआईआर किये जाने की जानकारी माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा द्वारा उपलब्ध कराई गई।। अब शेलेन्द्र सुगंधी की गिरफ्तारी ,,,रिमांड,,, करोड़ों के प्लाट घोटाले की जानकारी लेने की मांग फरियादी पीयूष सुगंधी द्वारा की जा रही है….. जनता की अदालत संपादक ….प्रमोद व्यास …..मोबाइल नंबर 86025 26457🌂🌂🌂🌂🌂

Next Post

नारा लगा,,,बच्चा बच्चा राम का ....हुई एफआईआर

Fri Aug 27 , 2021
चामुंडा चौराहे पर बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद ने हिंदुत्व की रक्षा, भारत की एकता -अखंडता संप्रभुता के लिए सभी हिंदूवादी विचारधारा के नेता कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के बीच आह्वान किया था कि देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ धरना प्रदर्शन आंदोलन और नारेबाजी की जाएगी,,,,, इसके लिए चामुंडा […]