नारा लगा,,,बच्चा बच्चा राम का ….हुई एफआईआर

चामुंडा चौराहे पर बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद ने हिंदुत्व की रक्षा, भारत की एकता -अखंडता संप्रभुता के लिए सभी हिंदूवादी विचारधारा के नेता कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के बीच आह्वान किया था कि देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ धरना प्रदर्शन आंदोलन और नारेबाजी की जाएगी,,,,, इसके लिए चामुंडा चौराहे पर एकत्रित होकर बुधवार को बड़ा प्रदर्शन किया गया ,,,,,,जिसमें पाकिस्तान का झंडा भी सड़क पर बनाकर पैरों तले रौंदा गया,,, साथ ही भगवा झंडे और तिरंगा झंडा लहरा कर देश हित में नारेबाजी भी की गई,,,, इसी दौरान मौके पर अखंड हिंदू सेना के संरक्षक संयोजक और संचालक आचार्य शेखर भी हिंदूवादी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी हाथ में माइक लेकर नारे लगाए जिसमें “””बच्चा बच्चा राम का”””” से लेकर तमाम तरह की नारेबाजी की गई ……इसी बीच अलग-अलग चरणों में चल रहे धरने प्रदर्शन को बारी-बारी से अन्य नेता कार्यकर्ता पदाधिकारी संचालन और संबोधन कर रहे थे,,,,, उधर बजरंग दल जिला संयोजक अंकित चौबे और दूसरे तमाम नेता पदाधिकारी और संगठन से जुड़े कार्यकर्ता प्रदर्शन करते रहे,,,, मौके पर एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह और एसडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी समेत तमाम पुलिस के अधिकारी समेत दल बल भी मौजूद रहा,,,,,, धरना प्रदर्शन आंदोलन के 2 दिन बीतने के बाद थाना देवास गेट प्रभारी पृथ्वीराज खलाटे ने जनता की अदालत को बताया कि ,,,,उक्त धरना -प्रदर्शन ओर नारेबाजी के मामले में 200 से 300 अज्ञात लोगों पर एफआईआर की गई,,,, वहीं सात से आठ लोगों पर भी अलग से अपराध पंजीबद्ध किया गया,,,,, कुल मिलाकर की विभिन्न धाराओ में एफआईआर दर्ज हुई ,,,, अब जांच का दौर जारी है।।।।। ।।।जनता की अदालत,,,,, संपादक प्रमोद व्यास,,,,, मोबाइल नंबर 86025 26457

Next Post

उज्जैन फायर ऑफिसर के वाहन का बजा सायरन,,गई नोकरी

Mon Aug 30 , 2021
महामहिम राज्यपाल उज्जैन प्रवास पर सोमवार को उज्जैन आए ,,,,इस दौरान उन्होंने महाकाल मंदिर पहुंच कर बाबा महाकाल के दर्शन पूजन किए उसके पश्चात वे सांदीपनि आश्रम पहुंचे और भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली पर भी धर्ममय होकर पूजन किया।।।।। राज्यपाल ने बाद में विक्रम यूनिवर्सिटी पहुंचकर नए कोर्स […]