उज्जैन में जमीन की हेराफेरी ,अवैध निर्माण,कब्जे , अतिक्रमणकारियो,- भू माफियाओं, गुंडे बदमाशों और अनैतिक कार्य करने वालों के मकान -दुकान तोड़ने और अत्याचार करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने वाले कलेक्टर आशीष सिंह ने एक बार फिर जमीनों के मामले में बड़ा निर्णय लिया है ,,,,,जिसमें उज्जैन के ऐसे मन्दिर जिनके पास 10 एकड़ से अधिक जमीन है, उन जमीन की नीलामी करने के निर्देश दिये है। इस आदेश में एक बार फिर ऐसे मंदिर के कर्ताधर्ताओ ,और उन जमीनों पर काबिज भू स्वामियों में हड़कंप मच गया है ।।।सोमवार को कलेक्टर ने टीएल बैठक ली और जो लिमिट से बाहर जमीन जा रही थी उसके लिए गाइड लाइन तैयार कर दी है। अब यह कवायद शुरू होते ही कुछ रसूखदार भोपाल और दिल्ली के परिचितों को फोन घनघना रहे हैं,,, उसका कारण यह है कि अब ठीक-ठाक आए होने लगी है ऐसे में जो अधिक जमीन है वहां फार्महाउस भी बनाने की तैयारी कुछ भू स्वामियों की चल रही है,,, कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रति सप्ताह आयोजित होने वाली समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक में जिले के सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को ऐसे शासकीय मन्दिरों जिनके पास 10 एकड़ से अधिक जमीन है, उनकी जमीन की नीलामी की विज्ञप्ति जारी कर उन्हें कृषि कार्य के लिये नीलाम करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उक्त कार्य रबी सीजन की समाप्ति तक करने के लिये कहा है। बैठक में अपर कलेक्टर अवि प्रसाद, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, एडीएम संतोष टैगोर, जिले के सभी अधिकारी एवं सभी एसडीएम, तहसीलदार वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मौजूद थे।बैठक में निम्नानुसार निर्देश दिये गये :- 29 मार्च को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री आवास के कार्यक्रम एवं 30 मार्च को होने वाले रोजगार दिवस की सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।सभी मंडी सचिवों को मंडियों में विगत एक माह में हुई खरीदी का डाटाबेस तैयार कर एवं आधार कार्ड की इंट्री कर जानकारी भेजने के लिये कहा गया है।कलेक्टर ने सभी एसडीएम को चना एवं गेहूं की खरीदी के लिये बनाये गये केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये।सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की गई तथा निर्देश दिये गये कि कोई भी शिकायत नॉनअटेंडेंट नहीं रहना चाहिये। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों से कहा है कि विगत सप्ताह में सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में उज्जैन की रेकिंग में सुधार हुआ है, इसको निरन्तर इसी तरह बनाये रखा जाये। ☎️जनता की अदालत ➖संपादक प्रमोद व्यास 🎧नंबर 86025 26457
जिस जगह पर डाली थी, फार्महाउस की बुनियाद,,, वो जमीन नीलाम होने वाली है..
