कल से उज्जैन में रोको टोको,,,अभियान

हमारा नववर्ष पर्व तो गुड़ी पड़वा पर आता है ऐसे में अंग्रेजी नववर्ष मनाने का कोई औचित्य नहीं है::: इसके लिए जनता अपने विवेक से काम लें:::: कोरोना गाइड लाइन का पालन करें,,, परंपरागत तौर पर जो नव वर्ष हिंदू रीति रिवाज से मनाया जाता है उसे मनाए।।। यह बात मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की मीटिंग में बृहस्पति भवन में कही ।।।जिसमें सांसद अनिल फिरोजिया और जिला ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोर मुंडला से लेकर कलेक्टर आशीष सिंह भी मौजूद रहे ।।।एडीएम संतोष टैगोर से लेकर जिला पंचायत सीईओ अंकित धाकरें भी बैठक में मौजूद रही।।एसपी सत्येंद्र शुक्ला भी बैठक में शामिल हुए।। जिसमें निर्णय लिया गया कि कल शनिवार से रोको टोको अभियान चालू होगा।।। जिसमें बगैर मास्क दिखाई देने पर कार्रवाई की जाएगी।।।कोरोना गाइडलाइन का पालन भी कढ़ाई से कराया जाएगा।।। यही नहीं उज्जैन चरक भवन में लगातार केस इंदौर और अन्य जगहों पर रेफर किए जा रहे हैं।।। जिस पर मंत्री और सांसद ने चिंता जाहिर की।. मेडिकल कॉलेज के लिए भी तेजी से अब फाइल चलेगी और प्रशासनिक स्तर से लेकर जनप्रतिनिधियों ने मेडिकल कॉलेज को हर हाल में उज्जैन लाने की बात कही है।।। ग्वालियर व्यापार मेले की तर्ज पर उज्जैन में भी मेला लगेगा,,,, संपादक प्रमोद व्यास,, जनता की अदालत ,,,मोबाइल नंबर 86025 26457

Next Post

आस्था के रास्ते मे खुदाई आड़े आई...नई राह बना रहे कलेक्टर

Mon Feb 14 , 2022
🔱उज्जैन। महाशिवरात्रि 1 मार्च को है ,, 🔱🔱🔱उज्जैन में आस्था का सैलाब उमड़ेगा,,, देश-विदेश से हजारों की तादाद में श्रद्धालु महाकाल बाबा की एक झलक पाने के लिए लालायित है,,,,,,🔱🔱🔱 उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह,,सीएसपी सत्येंद्र शुक्ला ,महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़, नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता,, स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष […]