उज्जैन में हुआ अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट, छक्के मारने पर चाय शक्कर, तेल ,पेट्रोल मिला

🌴 मोदी है तो मुमकिन है ,ऐसा बोल रहे हैं,,, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके समर्थक लेकिन दूसरी तरफ दिनभर परिश्रम करने वाले लोग हैं मजदूर हैं,, हम सब नेता हैं जनप्रतिनिधि हैं और इंजीनियर हैं व्यापारी हैं और बुद्धिजीवी वर्ग हैं यह सब क्या कर रहे हैं क्या हम सब निकम्मे है,,,, और हां हमने एक और वीडियो देखा है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल लोक,,, का लोकार्पण करने उज्जैन आए थे ,,,,,तो यहां पर महाराज कहां थे ?सबसे पीछे बैठे थे ???और मोदी ने अकेले पूजा की पता है क्योंकि  वह जीवन में अकेले है,,, यह बात उज्जैन आए पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कही,,,,,”” वहीं पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह खींची ने भी आरोप लगाया कि मैंने और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने 350  करोड़ रुपये महाकाल लोक निर्माण के लिए दिए थे उसे भाजपा ने कैप्चर कर लिया।  उज्जैन में सोमवार को अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ यह निशुल्क क्रिकेट टूर्नामेंट कांग्रेस नेता विवेक यादव विक्की ने क्षीरसागर मैदान पर भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजर कराया है …🏏.इस में 64  टीम खेलेगी,,, 4 मैच रोजाना होंगे।।।। इसमें ₹ एक लाख  का प्रथम पुरस्कार ₹50000 का द्वितीय पुरस्कार रखा गया है,,,,🏀, क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 16 दिन तक लगातार चलेगा ।।।।🏏सुबह 11:00 से 6:00 के बीच में होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ जब किया गया तो इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के पूर्व नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह और पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह खींची भी शामिल हुए।।🏏। वहीं तराना विधायक महेश परमार,,घट्टिया  विधायक रामलाल मालवीय और बड़नगर  विधायक मुरली मोरवाल भी शामिल हुए ।।।पूर्व विधायक बटुक डॉ शंकर जोशी,,,, 🏏कांग्रेस नेता राजेंद्र वशिष्ट और जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष करण कुमारिया भी शामिल हुए।।।। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया के साथ ही जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष कमल पटेल भी मौजूद रहे,,, 🥎कांग्रेस नेता और पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष अजित सिंह अध्यक्ष ठाकुर कांग्रेस नेता चंद्रभान सिंह चंदेल भी मौजूद रहे।।। इन सब कांग्रेस नेताओं ने क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के मारने ,,,केच पकड़ने व मैच  में बेहतर प्रदर्शन करने पर पर चाय शक्कर तेल दाल और पेट्रोल की पर्ची गिफ्ट में खिलाड़ियों को दी,,, 🏏भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उज्जैन आ रहे राहुल गांधी को भी इस टूर्नामेंट में शामिल करने के लिए संकल्प लिया गया सभी बड़े नेताओं ने एक स्वर में कहा कि 1990 में उज्जैन के क्षीर सागर मैदान पर राजीव गांधी आए थे ,,🏏और अब उनके पुत्र राहुल गांधी को क्रिकेट के इस टूर्नामेंट में जरूर लेकर आएंगे।। 🥎महंगाई का विरोध भी क्रिकेट टूर्नामेंट में देखा गया और खिलाड़ियों को तेल से लेकर चाय शक्कर और दाल गिफ्ट में दी गई।।। उज्जैन उत्तर के 32 वार्डो की 64 टीमों को कमेंट में शामिल किया गया है,, यहां मैदान पर दोनों पूर्व मंत्रियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी की वहीं विधायक महेश परमार रवि भदोरिया ने भी हाथ आजमाएं।🎾 जनता की अदालत,,,,🥎संपादक ,,प्रमोद व्यास,,,मो,8602526457

Next Post

उज्जैन की दो महिलाए पहुंची गृह मंत्री आवास ,आत्मदाह का किया प्रयास, पुलिस ने लिया हिरासत में

Sat Nov 26 , 2022
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से न्याय पाने की आस में उज्जैन की मां बेटी एक मासूम के साथ शनिवार को भोपाल स्थित गृहमंत्री के आवास पर पहुंच गई और वहां पर आत्मदाह की चेतावनी दी,,,,,जनता की अदालत को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला महाकाल […]