तो महाकाल लोक में चालू रहेगी ह्रदय की धड़कने

🌴उज्जैन ,,,❤️महाकाल मंदिर एंव महाकाल लोक में ह्रदय बंद होने पर चालू करने वाली मशीन (डीफेब्लेटर) लगना चाहिए,,,ऐसा जनता की अदालत से चर्चा में डॉ विजय गर्ग ने कहा।।।।।💓।जिस प्रकार विगत चंद माह से युवाओ में दिल के दौरे से होने वाली अकस्मात मृत्यु दर बड़ी है एंव अब हमारे नगर उज्जैन को ही ले लो करीब 1 से 2 लोग प्रतिदिन अकस्मात स्वर्ग सिधार जाते है , ,,,❤️अब रोज महाकाल में 50 हजार से 1 लाख लोग प्रतिदिन दर्शन करने आ रहे है तो यह सब खतरा अत्यधिक होने की संभावना है और उस दौरान त्वरित (डीफेब्लेटर) एंव कार्डिक मसाज किया जाए तो करीब 30% लोगो की जाने हम बचा सकते है ,,,💔💔💔 ह्रदयरोग विशेषज्ञ प्रोफ. डॉ. विजय गर्ग ने बताया की इस दौरान प्रथम 10 मिनट ही गोल्डन हावर्स हे और महाकाल में उपस्थित पुलिस या स्टाफ को यह कार्य का प्रशिक्षण होना चाहिए क्युकी डॉ. 10 मिनट में पहुचना मुश्किल है, 💕डॉ. विजय गर्ग ने बताया देश के सभी बड़े हवाईअड्डे जहा पर आवगमन बहुत होता है एंव मुम्बई में सभी जिम एंव मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में यह आवश्यक हो गया है एंव लगी हुई है।। डॉ. विजय गर्ग ने कहा उज्जैन जिले की समस्त पुलिस, हायरसेकण्ड्री के बच्चे, बड़ी बैंक, कोठी, में सभी को हार्ट मसाज (CPR) की ट्रेनिंग देना चाहिए।।💓💓 अभी हाल में ही मुम्बई जिम में कसरत के दौरान में एक युवा का दिल बंद हो गया था, जिसे शाक देकर चालू किया एंव हॉस्पिटल पहुचाया और हॉस्पिटल में एंजियो प्लास्टी हुई और शाम को स्वस्थ होकर घर चला गया।।। वही 2 दिन पूर्व जिम में कसरत के दौरान इंदौर💙💙 में एक युवा उघ्योग्पति की बिना उपरोक्त सुविधा के मृत्यु हो गयी ,,,इसलिए डॉ. विजय गर्ग की यह पहल है की सरकार और जिला प्रशासन महाकाल में तुरंत CPR ट्रेनिंग एंव (डीफेब्लेटर) लगाए ,,,,💛💛❣️❣️
धन्यवाद,,,,💟जनता की अदालत ,,संपादक ,,प्रमोद व्यास,,,मो 8602526457

Next Post

शिव ज्योति अर्पणम में बनेगा ग्रीन कॉरिडोर, लोगो हुआ लांच, रोशन होगा उज्जैन

Wed Feb 8 , 2023
🌴महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल की नगरी अवंतिका 21 लाख दीपों से जगमगाएगी ,,🔔महाकाल लोक के लोकार्पण के पश्चात प्रतिदिन लाख से सवा लाख दर्शनार्थी सामान्य दिनों में उज्जैन आ रहे हैं ,,,वही विशेष पर्व पर यह संख्या 3 से 4 लाख तक पहुंच रही है ।।।महाकाल बाबा के आशीर्वाद से […]