20 नवंबर से लगेगा हस्तशिल्प मेला,,,तैयारी हुई शुरू

मेले के झमेले में झूल रहे अधिकारी,आयोजन तय,आदेश बाकी,,,हस्तशिल्प और कार्तिक मेले को लेकर उज्जैन से लेकर भोपाल तक घनघना रहे फोन ,,,

उज्जैन।कालिदास समारोह के अंतर्गत हस्तशिल्प मेले का भी आयोजन इन्हीं दिनों में किया जाता है ।पिछले 2 साल से कोरोना के मद्देनजर सभी आयोजन कार्यक्रम बंद ही रहे, अब धीरे-धीरे सार्वजनिक कार्यक्रम का दौर शुरू हो गया है ।ऐसे में कालिदास समारोह एकादशी तिथि से प्रारंभ हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर सहित प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ,विधायक पारस जैन से लेकर सांसद अनिल फिरोजिया और अन्य नेता जनप्रतिनिधि समेत गणमान्य नागरिक शामिल रहेंगे।

 इधर हस्तशिल्प मेले को लेकर अभी भी परिदृश्य स्पष्ट नहीं हुआ है, हालांकि जिला पंचायत से लेकर हथकरघा विभाग को मौखिक आदेश मिल गए हैं, तीन-चार दिन के अंदर तैयारियां पूरी करके 20 नवंबर से हस्तशिल्प मेला कालिदास अकादमी में लगाना है।

समय कम काम ज्यादा

 जनता की अदालत से चर्चा में शब्बीर हुसैन अंसारी सहायक संचालक ने बताया कि हस्तशिल्प मेले को लेकर हथकरघा विभाग के पास मौखिक आदेश आ गए हैं ।हम तैयारी में जुट गए हैं। किन बिंदुओं और गाइडलाइन का पालन करना है, यह जानकारी वरिष्ठ अफसरों से साझा की जा रही है ।वहीं का समय भी कम रखा है, जिसे बढ़ाने की हमने मांग की है। हमारे विभाग में स्टाफ भी कम है, तीन चार कर्मचारियों के साथ काम किया जा रहा है, दो तीन कर्मचारी अवकाश पर गए हैं। काम अधिक है समय कम है और स्टाफ नहीं होने से थोड़ी दिक्कतें आ रही है। हस्तशिल्प मेले के लिए पहले ढाई से तीन माह का समय तैयारियों को लेकर मिलता था, वह अब मात्र 3 दिन में करना पड़ रहा है।

 जिला पंचायत सीइओ ओर अध्यक्ष में अनबन,,,,,, इधर जिला पंचायत सीईओ अंकिता धाकरे  और जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया में अनबन चल रही है। अध्य्क्ष करण कुमारिया का कहना है कि हमसे किसी भी  गतिविधि, आयोजन की तैयारी और अन्य जानकारी साझा नहीं की जाती है, बाले -बाले सभी कार्य किए जा रहे हैं, हमें यह भी नहीं पता कि जिला पंचायत के माध्यम से आगामी किन कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनी है, हस्तशिल्प मेला लगेगा नहीं लगेगा और उसके लिए जिला पंचायत के पास कितना बजट आया है ?किस तरह से मेले की तैयारी होगी ,यह भी हमें कुछ नहीं पता। इधर पूरी चर्चा के लिए जनता की अदालत ने जिला पंचायत सीईओ आईएएस अंकिता धाकरे से दूरभाष पर चर्चा करना चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

हस्तशिल्प मेला लगना तय है ,अभी तैयारियां का दौर चल रहा है। एक-दो दिन में सब कार्यक्रम स्पष्ट हो जाएगा। हमारे पास स्टाफ कम है, जिला पंचायत से कॉर्डिनेट कर व्यवस्था जुटा रहे हैं ।

 शब्बीर हुसैन अंसारी, सहायक संचालक ,हथकरघा।।

जनता की अदालत,।।।।,,संपादक ,प्रमोद व्यास,उज्जैन। मो,8602526457

Next Post

महाकाल थाना पुलिस ने होटल नन्दी से पकड़े सायबर ठग,,आन्ध्रा पुलिस को सोपें।

Sat Nov 13 , 2021
🌴जनता की अदालत को जानकारी प्राप्त हुई की,,,🔴 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भोपाल प्रवास पर रहेंगे यही कारण है कि पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट है,, 🌸उज्जैन मैं महाकालेश्वर भगवान के दर्शन पूजन और पर्यटन के मद्देनजर यहां देश और दुनिया से तमाम श्रद्धालु आकर ठहरते हैं ,,,,🎀ऐसे […]