उज्जैन कोठी पर डीजल की हेराफेरी का “नायक कौन?

“””जब बड़ी डीजल की मात्रा… पता चला भारी पड़ी यात्रा

🚘वंदना करते हुए जहां आज पूरा देश प्रथम पूज्य भगवान गणेश का पूजन अर्चन कर रहा है,,,, वहीं एक वंदना उज्जैन में कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगाकर न्याय की गुहार लगा रही है,,,,🚖@ जनता की अदालत को जानकारी मिली की उज्जैन कोठी स्थित विभिन्न सरकारी अधिकारियों की सेवा में लगी चोपहिया गाड़ियों में जमकर मनमानी और भ्रष्टाचार किया जा रहा है,,,, 🚙कई अधिकारी सरकारी गाड़ियों की आड़ में निजी गाड़ियां भी दौड़ा रहे हैं,,, और अपने कोटे का डीजल निजी गाड़ियों में भी डलवा कर परिजनों को भी खूब सफर करवा रहे हैं,,,, यही नहीं डीजल की हेराफेरी मैं कुछ अधिकारी नायक बनकर भी उभरे हैं जिसको लेकर अब कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के माध्यम से भी शिकायत पहुंच गई है,,,,🚙 रघुवंशम से लेकर राजस्थान तक अपना प्रताप सरकारी गाड़ी से दिखाया गया और जब डीजल से लेकर लॉगबुक में यात्रा का उल्लेख करने पर बवाल मचा तो अटैच की गई गाड़ी का अनुबंध निरस्त कर दिया गया ,,🚕और ताबड़तोड़ नई निजी गाड़ी अटैच कर ली गई।।।न दरअसल एमपी 13 TA 2922 महिंद्रा बोलेरो का अनुबंध 1 साल के लिए उज्जैन तहसील कार्यालय में पदस्थ एक प्रभारी के लिए ब्रह्मा ने किया गया था ,,,🚙जिसमें 11-6-22 को उज्जैन रघुवंशम से राजस्थान तक की यात्रा का जिक्र ,लॉगबुक के माध्यम से मिला है।।🚗 जब लॉगबुक में प्रभारी को सही सही एंट्री दिखाई दी तो प्रभारी ने 26-8 -2020 को ताबड़तोड़ शनि मंदिर की ड्यूटी से आकर अनुबंध निरस्त कर दिया….🚕 इधर शिकायतकर्ता का कहना है कि स्टांप पर लिखा पढ़ी होती है,,, 🚙नियम शर्ते का उल्लेख होता है,,,,, पार्टी नंबर एक,, पार्टी नंबर दो के लिए विभिन्न शर्ते रहती है ,,,,जिनका पालन किया जाना भी जरूरी है ।।।24800 के मासिक किराए पर अटैज इस गाड़ी को लेकर अब कोठी के गलियारों में खासा बवाल मचा हुआ है।। 🚙प्रभारी ने अनुबंध निरस्ती के लेटर में लिख दिया कि गाड़ी का मॉडल पुराना है,,,, हैंडब्रेक नहीं लगते हैं,,,, दरवाजे से पानी टपकता है … अब देखना है कि प्रभारी पर गाज गिरती है या डीजल से लगी आग बुझा दी जाती है …🌴जनता की अदालत ….संपादक…. प्रमोद व्यास मोबाइल नंबर 8025 26457

Next Post

उज्जैन में भूमाफिया पहुँचे सलाखों के पीछे

Mon Sep 5 , 2022
उज्जैन – अवैध तौर पर प्लाट बेचने और खरीदारों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में 420 का प्रकरण न सिर्फ दर्ज हुआ बल्कि सोमवार को भू माफियाओं के खिलाफ निर्णय आया और 4 लोगों को जेल भेजे जाने के आदेश हो गए ।हालांकि दो आरोपियों ने साम दाम दंड […]