उज्जैन में दाऊद के नाम का बखेड़ा,,,नाम बदलने की मांग

🌴मुंबई बम धमाको के आरोपी दाऊद इब्राहिम को भारत सरकार से लेकर कई जांच एजेंसियां जैल की सलाखों पहुचानें के लिए ढूंढ रही है,,,🕶️इसी बीच मप्र के उज्जैन के एक गांव का नाम दाऊद खेड़ी सामने आने के बाद यह मसला भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष वीडी शर्मा से लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव तक पहुँच गया है। 👽दाऊद इब्राहिम इस वक्त पाकिस्तान में या दुबई में इसका पता तो भारत की पुलिस की लगा रही है मगर दाऊद नाम से जुड़े इस दाऊद खेड़ी गांव का पता चलते है 👽इसका नाम बदलने की बयार चल पड़ी है।👀उज्जैन में इटरनेशनल डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम से जुड़ा गाँव ,,,,,👾,अब इसका नाम बदलने की उठी माँग ,,,👁️‍🗨️ गांव के सरपंच ने दिया जनप्रतिनिधियों को आवेदन,,,,,👁️‍🗨️उज्जैन । शहर से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर उज्जैन दक्षिण का एक गाँव है , ,इस जिसका नाम दाऊदखेड़ी है,👁️‍🗨️👁️‍🗨️👁️‍🗨️👁️‍🗨️👁️‍🗨️👁️‍🗨️
यहां के विधायक डॉ मोहन यादव है।।।👁️👁️👁️👁️।पिछले कुछ समय मे यहाँ विकास की गंगा बही है, गाँव मे पिछले कुछ समय मे कई कॉलोनियों का निर्माण हुआ है जिससे यह गाँव शहर की मुख्य धारा में जुड़ गया है, कुछ समय पहले यहाँ सीएम राइज़ विद्यालय की नींव भी रखी गई है ।👀👀 आज शनिवार को दाऊदखेड़ी में 33/11 केवी उपकेंद्र का भी भूमिपूजन हो रहा ,,,,जिसमे भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष VD शर्मा भी पहुँचे ,,,,आज शनिवार को जहाँ मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री मोहन यादव, यहाँ पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के माध्यम से 33/11 ग्रिड का भूमिपूजन कर रहे है,ऐसे में दाऊदखेड़ी के नाम बदलने की माँग ग्राम पंचायत की सरपंच सीमा गोपाल जाट ने की है, उनका कहना है कि विकास की गंगा दाऊदखेड़ी में बह रही है,💤💤💤 यहाँ की जनता को मूलभूत सुविधा भाजपा की सरकार द्वारा दी जा रही है,हमारी मांग है कि दाऊदखेड़ी का नाम बदलकर दाऊ खेड़ी ,या बलदाऊ खेड़ी किया जाए ।।।।🗨️🗨️🗨️ ग्रामीण नेता गोपाल जाट का कहना है कि हमे उम्मीद है कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री मोहन यादव व सांसद हमारी माँग पर विचार कर शीघ्र ही गाँव का नाम बदलेंगे ,,,क्योकि यह गांव अभी दाऊद के नाम से पहचाना जाता है जो एक कुख्यात गैंगेस्टर के नाम पर है,,जो भारत का गुनहगार है,,🗨️🗨️,,जिसने मुंबई में बम धमाके किये ,,कई और भी अपराध किये,,बे – गुनाहों को मारा है,,,ऐसे में इस गांव का नाम बलदाऊ खेड़ी होना चाहिए,,,,क्योकि ये किसानों का गांव है,,,,बलदाऊ जी किसानों के आराध्य देव है,,,,उज्जैन में बलदाऊ जी अपने भाई श्री कृष्ण के साथ शिक्षा ग्रहण करने आए भी थे।।@जनता की अदालत,,संपादक ,,प्रमोद व्यास,,,,मो.”8602526457

Next Post

उज्जैन में दाऊद नाम को लेकर विरोध,,, नाम बदलने की मांग

Sat Jan 7 , 2023
🌴मुंबई बम धमाको के आरोपी दाऊद इब्राहिम को भारत सरकार से लेकर कई जांच एजेंसियां जैल की सलाखों पहुचानें के लिए ढूंढ रही है,,,🎈इसी बीच मप्र के उज्जैन के एक गांव का नाम दाऊद खेड़ी सामने आने के बाद यह मसला भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष वीडी शर्मा से लेकर उच्च शिक्षा […]