महाकाल थाना पुलिस ने होटल नन्दी से पकड़े सायबर ठग,,आन्ध्रा पुलिस को सोपें।

🌴जनता की अदालत को जानकारी प्राप्त हुई की,,,🔴 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भोपाल प्रवास पर रहेंगे यही कारण है कि पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट है,, 🌸उज्जैन मैं महाकालेश्वर भगवान के दर्शन पूजन और पर्यटन के मद्देनजर यहां देश और दुनिया से तमाम श्रद्धालु आकर ठहरते हैं ,,,,🎀ऐसे में इनकी आड़ में तमाम अपराध जगत से जुड़े लोग भी आरामदायक फरारी काटने के लिए उज्जैन होटलों में रुक जाते हैं,,, और पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अपराध को अंजाम देते हैं,,,, ऐसा ही एक मामला उज्जैन महाकाल थाना टीआई मुनेन्द्र गौतम ने जांच के दौरान पकड़ा है ।।।।।।।☀️जनता की अदालत “”को टीआई मुनेंद्र गौतम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा 15 नवंबर को भोपाल में है,,, इसके मद्देनजर होटलों की सघन जांच की जा रही है इसी दौरान महाकाल क्षेत्र की नंदी होटल में ठहरे कुछ लोगो को पकड़ा,,,,जिनके बारे में पता चला कि वे आन्ध्रा में साइबर ठगी को अंजाम देकर आये है,,ओर वहां की पुलिस इनकी खोज में जुटी है।। ऐसे में महाकाल थाना पुलिस ने होटल नन्दी से पकड़े इन आरोपियों को आंध्रा पुलिस को सौप दिया है,,,,,, इधर तेजी से यह घटनाक्रम सोशल मीडिया पर चल रहा है,,,की आंध्रा और तेलंगाना के सायबर ठग उज्जैन की नन्दी होटल से धराए….7 आरोपीयों ने 7 करोड़ की सायबर ठगी को दिया था अंजाम…आंध्र और तेलंगाना पुलिस ढूंढती हुई पहुंची उज्जैन…महाकाल पुलिस की मदद से नन्दी होटल में आराम फरमा रहे करोड़ों के ठगों को गिरफ़्त में लिया गया….सभी पकड़ाए आरोपी नई दिल्ली के वेस्ट ज़ोन के रहने वाले….आंध्रा और तेलंगाना पुलिस पकड़ाए ठगों से कर रही पूछताछ…..एक बार फिर होटले,, धर्मशाला और लॉज अपराधियों की शरण स्थली साबित हो गईं…ये है पूरा मामला,,,,,,आरोपियों के उज्जैन में महाकाल क्षेत्र की नंदी होटल के कमरा नंबर 305 और 311 में रुके होने का पाइंट मिलने के बाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पुलिस ने उज्जैन पुलिस से संपर्क कर आरोपियों को हिरासत में लेने की प्लानिंग तैयार कर शुक्रवार की रात ९ बजे सभी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने नई दिल्ली वेस्ट उत्तम नगर में रहने वाले रवि, दीपक, चेतन राहुल, कुणाल, दीपू और एक अन्य को गिरफ्तार किया है। सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि तेलंगाना और आंध्रप्रदेश पुलिस कीे सूचना के बाद होटल से 7 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इन लोगों ने करोड़ों रुपए की ठगी अंजाम दिया है।।।।।🎋🎋🎋🎋।जनता की अदालत,,,सम्पादक,, प्रमोद व्यास,,,,,☀️मो,8602526457

Next Post

उज्जैन निगम कमिश्नर की गाड़ी का चालान

Wed Dec 22 , 2021
🎀🎀🎀उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए कैमरे में उज्जैन नगर निगम कमिश्नर की गाड़ी भी नियम तोड़ते दिखाई दी है💥 ऐसे में ₹500 का चालान निगम कमिश्नर की गाड़ी का काटा गया है यह उज्जैन की जनता के लिए बड़ा उदाहरण है कि नियम सबके लिए चाहे वह अधिकारी हो […]