उज्जैन निगम कमिश्नर की गाड़ी का चालान

🎀🎀🎀उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए कैमरे में उज्जैन नगर निगम कमिश्नर की गाड़ी भी नियम तोड़ते दिखाई दी है💥 ऐसे में ₹500 का चालान निगम कमिश्नर की गाड़ी का काटा गया है यह उज्जैन की जनता के लिए बड़ा उदाहरण है कि नियम सबके लिए चाहे वह अधिकारी हो नेता हो या कोई वीआईपी टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियों का चालान लोगों के घर भेजा जा रहा है 💥💥जो विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक के नियमों का पालन नहीं करते हैं स्मार्ट सिटी 21 दिसंबर को बनाए गए चलाना का विवरण भी जारी किया है 💥💥जिसमें 117 नंबर पर उज्जैन नगर निगम कमिश्नर का उल्लेख करते हुए ₹500 का चालान काटने की जानकारी प्रसारित की गई है💦💦💦 जनता की अदालत को मिली जानकारी के अनुसार अब स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम पर गंभीरता पूर्वक नजर रखी जा रही है और किसी भी चौराहे पर यदि कोई ट्रैफिक का उल्लंघन करते पाया जाएगा तो सीधे गाड़ी की डिटेल निकालकर घर पर चालान भेजा जा रहा है💭💥 इसका मकसद है कि उज्जैन शहर की जनता शहर के चहुमुखी विकास में सहयोग दें ट्रैफिक के नियमों का पालन करें और स्मार्ट सिटी की ओर तेजी से बढ़ते शहर में अपनी भूमिका का निर्वहन करें ।।🎀🎀🎀।संपादक ,,,,,प्रमोद व्यास ,,,,मोबाइल नंबर,,,, 86025 26457

Next Post

उज्जैन इंदौर में कालीचरण को खोजा,,बापू के विचारों का हत्यारा,पकड़ाया

Thu Dec 30 , 2021
👀छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कानून की रक्षा के लिए जहां अपने पिता तक को जेल भिजवा कर यह संदेश दिया था कि नियम कानून से ऊपर कोई नहीं ,,,👣,ऐसे में छत्तीसगढ़ के रायपुर में जो धर्म संसद हुई थी वहां कालीचरण बाबा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों […]