👀छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कानून की रक्षा के लिए जहां अपने पिता तक को जेल भिजवा कर यह संदेश दिया था कि नियम कानून से ऊपर कोई नहीं ,,,👣,ऐसे में छत्तीसगढ़ के रायपुर में जो धर्म संसद हुई थी वहां कालीचरण बाबा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों की हत्या करते हुए नाथूराम गोडसे को महान बताते हुए उन्हें नमस्कार किया था,,, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने रायपुर के थाने में बाबा कालीचरण के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई थी,,,👣 और कांग्रेस से लेकर तमाम साधु संत भी बाबा के इस बयान पर नाराज हुए थे,,,, 👣उसके बाद महाराष्ट्र में भी बाबा पर एफ आई आर दर्ज हुई ,,,,इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार बाबा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कार्रवाई कर रही थी ,,,बाबा के इंदौर और उज्जैन में छिपे होने की सूचना भी एजेंसियों को मिली,,,,👣, उसके बाद एमपी में सरगर्मी से तलाश जब शुरू हुई तो खजुराहो के समीप एक आश्रमनुमा किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया गया,,,,,👣 काली जुबान वाले कालीचरण के खिलाफ छत्तीसगढ़ से लेकर महाराष्ट्र तक केस दर्ज हो चुके हैं,,,. महाराष्ट्र पुलिस भी काफी दिनों से कालीचरण की तलाश में थी,,,,,पुलिस के मुताबिक यू तो केस दर्ज होने के बाद से कालीचरण पल्लवी गेस्ट हाउस में छिपा था,,यही पर उसने वीडियो बनाकर जारी किया था,,,,यही चूक बाबा को भारी पड़ी,,मोबाइल ट्रेक करते हुए पुलिस बाबा तक पहुँची,,,,,,,.👣महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और NCP नेता जितेंद्र आहवाड़ ने कालीचरण महाराज के खिलाफ ठाणे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।,,,,, कालीचरण ने रायपुर धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपशब्द कहे थे,,,, इसके बाद 27 दिसंबर देर रात कालीचरण ने अपने यूट्यूब चैनल में 8 मिनट 51 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया था,,,👣,वीडियो में कालीचरण ने कहा था कि उसे इस बात का कोई अफसोस नहीं कि उसने गांधी के लिए अपशब्द कहे,,,,, बल्कि एक बार फिर कालीचरण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आरोप लगाए हैं.,,, उसने सरदार पटेल के बजाय नेहरू को प्रधामंत्री बनने पर सवाल उठाया है।।।।इतना ही नहीं महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता नहीं वंशवाद का जनक बोला गया है।।।.वीडियो में कालीचरण ने कहा है, ‘‘गांधी के बारे में अपशब्द बोलने के लिए मेरे खिलाफ प्राथमिकी हुई है।।।👣।मुझे उसका कोई पश्चाताप नहीं है।।।।मैं गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानता हैं… यदि सच बोलने की सजा मृत्यु है तो वह स्वीकार है.” कालीचरण ने धर्म संसद में गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की सराहना करने के साथ ही अन्य कई आपत्तिजनक बातें भी कही थीं। छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले ही यह तय कर लिया था कि कालीचरण बाबा फरार होकर बीजेपी शासित राज्य में जा सकता है जहां वह कुछ लोगों से मदद मांग सकता है 👣👣👣लेकिन अफसोस इस मुद्दे पर न साधु-संतो ने बाबा की मदद की ना भाजपा ने ,,,और अंततः गिरफ्तार हो गया है,,,, जहां रायपुर पुलिस अब उससे पूछताछ कर जेल भेज देगी 👣👣👣👣।।।।%%%%जनता की अदालत @@@@संपादक -प्रमोद व्यास मोबाइल नंबर** 86025 26457
