महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का तबादला हो गया है ।साल के आखिरी दिन 31st को आए आदेश के बाद अब उज्जैन के नए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह बन गए हैं ।।।वह हाल फिलहाल नर्मदा पुरम के कलेक्टर हैं और वह उज्जैन में कलेक्टर का चार्ज लेने वाले हैं।।। यही कारण है कि जब जनता की अदालत ने नए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से चर्चा की तो उन्होंने 31st की रात को बताया था कि वह मंगलवार को उज्जैन आकर बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे और उसके पश्चात पदभार ग्रहण करेंगे। इधर नए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह सोमवार 1 जनवरी को ही गंतव्य के लिए निकल पड़े हैं और यदि समय पर आज नए वर्ष के दिन शाम तक उज्जैन पहुंच गए तो चार्ज ले लेंगे।।। लेकिन वह आज अचानक हुई ड्राइवर की हड़ताल की वजह से सड़कों पर लगे जाम में फंस गए हैं और लगता नहीं है कि वह समय पर उज्जैन पहुंच पाएंगे क्योंकि दूरी भी बहुत है,,,, नए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को उज्जैन पहुंचकर महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन भी करना है रात 10:00 बजे पहले उन्हें मंदिर पहुंचना है और फिर चार्ज भी लेना है ऐसे में अब यह संभव नहीं है कि वह आज पदभार ग्रहण कर पाएंगे।।।। कुल मिलाकर चक्का जाम की वजह से समय पर पहुंचना संभव नहीं दिखाई दे रहा ऐसे में मंगलवार को ही पदवार ग्रहण करेंगे@जनता की अदालत ….संपादक प्रमोद व्यास उज्जैन मो..8602526457
उज्जैन के नए कलेक्टर जाम में फंसे
