ये भी तो ख़बर ही है…

🌴न्यायपालिका ,,,कार्यपालिका ,,विधायिका और पत्रकारिता एक ही सिक्के के 4 पहलू हैं,,,, जिनको समय-समय पर अपनी भूमिका का निर्वहन बड़ी शिद्दत के साथ करना होता है,,, तभी तो भारत देश की एकता अखंडता और संप्रभुता की रक्षा सुरक्षा का जो ना सिर्फ  जिम्मा है,,,, बल्कि हम सब की नैतिक जिम्मेदारी भी है जो- जो इन प्रकल्प से जुड़ा हुआ है…… इधर सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी को कानून और न्यायालय का सम्मान करना ही होता है फिर राजभवन से जुड़े पदाधिकारी और सम्मानित प्रतिष्ठित व्यक्ति के व्यक्तिगत मामले हो ,,या आम आदमी का,,,,,,सभी को नियम नीति के तहत ही कार्य संपन्न करना पड़ता है ,,,,और यदि किसी अहम पद पर आसीन व्यक्ति की कोई निजी पारिवारिक समस्या हो तो उसका समाधान और भी गरिमामय ढंग से करना होता है ,,,,,जिसमे देश के बनाये हुए नियमो को आत्मसात करना ही होता है,फिर भले हो वो शख्श विधायक -सांसद मंत्री -मुख्यमंत्री हो या राज्यपाल,,,।।।। ऐसा ही एक वाक्या गुरुवार को उज्जैन में देखने और सुनने को प्राप्त हुआ,,,,, जिसमें उज्जैन से लेकर दिल्ली तक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया? जैसा कि खबर की शुरुआत में बताया गया  कि न्यायपालिका ,कार्यपालिका, विधायिका का हो या पत्रकारिता का,,,,,,सभी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होता है,,,, तभी तो “””सबका साथ सबका विकास”””” जैसे नारे “”सार्थक हो पाएंगे””” क्योंकि राजकाज के काम तो न्यायालय और व्यक्तिगत तौर पर संपन्न हो गए हैं ,,,ऐसे में अब आम जन तक सूचनाएं जानकारियां और खबरें उपलब्ध कराने का जिम्मा भी पत्रकारिता पर है,,, ऐसे में हम भी अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं ,,,,,,,,,,,जनता की अदालत न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक बहुत ही पुराने घटनाक्रम का पटाक्षेप हो गया जो कि उज्जैन नागदा और दिल्ली से जुड़ा हुआ है ,,,,हालांकि व्यक्ति विशेष अहम पद पर आसीन हैं ,,,ऐसे में खबर में मर्यादित शब्दों का समावेश भी बेहद जरूरी है,,,,, जिससे कि आमजन को सिर्फ घटनाक्रम से जुड़ी खबर ही प्राप्त हो कोई अतिशयोक्ति नहीं? तो जनता की अदालत न्यूज़ को जिस तरह से गुरुवार की देर शाम जानकारी उपलब्ध हुई,,,, उसमें उज्जैन जिले की एक तहसील से आगामी विधानसभा चुनाव के प्रमुख दावेदार से “शिव”पर भरोसा कर लाखों रुपयों का एक चेक एक ऐसे परिवार को उपलब्ध कराया,,, जिन्होंने एक ऐसे व्यक्ति पर दहेज प्रताड़ना का केस ठोका था जो अहम पद पर आसीन व्यक्ति के परिवार का “लाल” है? ।।।।।।गुरुवार को बाकायदा लंबा चौड़ा काफिला “””दैवीय घाटी””””” उज्जैन पँहुचा और एक वरिष्ठ ,,,चर्चित,, भरोसेमंद ,,,,व सौम्य एडवोकेट से सौहार्द मुलाकात के साथ-साथ पुराने विषय का भी पटाक्षेप करवा दिया गया,,,,, अब जबकि शिकायतकर्ता पक्ष और न्यायालय केस को फेस करने वाला पक्ष दोनों ही समझौता कर चुके हैं तो विषय को तूल देने से कोई अधिक महत्व भी नहीं है,,,,, हालांकि 28 लाख देने दस्तावेज साक्ष्य के तौर पर न्यायालय में भी उपलब्ध है।इधर इस मंथन में जो 28 लाख का जहर शिव ने पी लिया है उसके मोती विधानसभा मे निकलना तय है।।।।। 🌂🌂🌂🌂🌂जनता की अदालत।।☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️ सम्पादक ,,प्रमोद व्यास,,🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵मो,8602526457

Next Post

जमीन ईओडब्ल्यू ऑफिस के पास,आरोपी आय जी ऑफिस का पड़ोसी,,,,

Thu Aug 26 , 2021
🎋उज्जैन थाना माधव नगर मैं एक रसूखदार परिवार के सदस्य पर एफ आई आर दर्ज हो गई है ।।🌿🌿🌿।।शिकायतकर्ता पिछले डेढ़ साल से उज्जैन विकास प्राधिकरण और थाना माधवनगर के बीच चक्कर काट रहा था ।।।।🔴।यही नहीं आरक्षक से लेकर टीआई तक और एसपी से लेकर आईजी तक भी गुहार […]