विजय ने टैक्स का विरोध किया तो एक लाख जुर्माना लगा, हाईकोर्ट ने कहा- जिन्हें रियल हीरो माना जाता है, वो महज फिल्मी नहीं रह सकते

मद्रास हाईकोर्ट ने दक्षिण के सुपर स्टार विजय को सख्त हिदायत दी है। विजय ने अपनी लग्जरी इम्पोर्टेड कार रोल्स रॉयस घोस्ट पर एंट्री टैक्स लगाने का विरोध किया था। इस पर अदालत ने कहा कि जिन्हें लोग रियल हीरो मानते हैं, वो महज फिल्मी हीरो नहीं रह सकते। अदालत ने कहा- ऐसे सम्मानित एक्टर से उम्मीद की जाती है कि वो टैक्स का समय पर और सही तरह से भुगतान करे। ऐसे एक्टर जिन्हें फैंस रियल हीरो के तौर पर देखते हैं, वो महज फिल्मी नहीं रह सकते हैं।

कोविड रिलीफ फंड में जाएगी जुर्माने की रकम
विजय ने इंग्लैंड से ये कार 2012 में मंगवाई थी। इस पर मद्रास हाई कोर्ट के जस्टिस एसएम सुब्रमण्यम ने कहा कि तमिलनाडु जैसा प्रदेश जहां एक्टर शासक बन जाते हैं, वहां पर अभिनेताओं से ये उम्मीद नहीं की जा सकती है कि वे महज फिल्मी हीरो जैसा व्यवहार करें। टैक्स न चुकाने को राष्ट्र विरोधी आदत माना जाता है और यह असंवैधानिक है। अदालत ने विजय को आदेश दिया कि जुर्माने की रकम दो हफ्ते के भीतर मुख्यमंत्री को दी जाए। ये रकम कोविड रिलीफ फंड में जाएंगी।

Next Post

पहली बार PPE किट में मैच प्रैक्टिस:श्रीलंकन कोच किट पहनकर खिलाड़ियों को दे रहे ट्रेनिंग; बैटिंग कोच समेत 2 के संक्रमित होने के बाद SLC का फैसला

Wed Jul 14 , 2021
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे सीरीज में अब 4 दिन का समय बचा है। इससे पहले श्रीलंकन टीम प्रैक्टिस में जुट गई है। हालांकि, प्रैक्टिस के दौरान ग्राउंड से एक अनोखी तस्वीर सामने आई है। श्रीलंकन कोच PPE किट, मास्क और ग्लव्स पहनकर टीम को प्रैक्टिस करा […]