पहली बार PPE किट में मैच प्रैक्टिस:श्रीलंकन कोच किट पहनकर खिलाड़ियों को दे रहे ट्रेनिंग; बैटिंग कोच समेत 2 के संक्रमित होने के बाद SLC का फैसला

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे सीरीज में अब 4 दिन का समय बचा है। इससे पहले श्रीलंकन टीम प्रैक्टिस में जुट गई है। हालांकि, प्रैक्टिस के दौरान ग्राउंड से एक अनोखी तस्वीर सामने आई है। श्रीलंकन कोच PPE किट, मास्क और ग्लव्स पहनकर टीम को प्रैक्टिस करा रहे हैं। क्रिकेट में ऐसा पहली बार हो रहा है।

कुछ दिन पहले लंकन टीम के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर और डेटा एनालिस्ट जीटी निरोशन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके साथ ही श्रीलंका की ऑल्टरनेट टीम का एक सदस्य भी संक्रमित मिला। इसके बाद से सभी स्टाफ डरे हुए हैं। एहतियातन श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने यह फैसला लिया है।

Next Post

मंत्री के निजी सचिव पर 5 लाख का आरोप

Thu Jul 15 , 2021
🌴जनता की अदालत :-उज्जैन। सम्पादक -प्रमोद व्यास-8602526457 ✍️मध्य प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री के पीए पर ₹ 5 लाख रुपये लेकर ट्रांसफर की बात करने के आरोप लगे हैं। बात मुख्यमंत्री से लेकर संगठन मंत्री और संघ के नेताओं तक भी पहुंच गई है। “न्यूज पोर्टल जनता की अदालत” को […]