मंत्री के निजी सचिव पर 5 लाख का आरोप

🌴जनता की अदालत :-उज्जैन। सम्पादक -प्रमोद व्यास-8602526457

✍️मध्य प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री के पीए पर ₹ 5 लाख रुपये लेकर ट्रांसफर की बात करने के आरोप लगे हैं। बात मुख्यमंत्री से लेकर संगठन मंत्री और संघ के नेताओं तक भी पहुंच गई है। “न्यूज पोर्टल जनता की अदालत” को मिली जानकारी के अनुसार घटनाक्रम भोपाल में हुआ है, जिसमें एक आर एस एस के पदाधिकारी से मंत्री के पीए ने ट्रांसफर के नाम पर रुपयों की बारगेनिंग की है। ढाई लाख से शुरू हुई बात 5 लाख पर खत्म हुई है। इसकी खबर मंत्री को भी मिल गई इधर मंत्री के पीए से दूरभाष पर चर्चा करना चाही किंतु उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया। हालांकि मंत्री के तीन दूसरे कार्यालयीन जिम्मेदारों से भी चर्चा हुई,,,,जिसमे 2 ने घटनाक्रम दिलचस्पी लेकर सुना ,,मगर जिस पर आरोप है उनके मित्र ने इस आरोप को बहुत हल्के में लेते हुए सिरे से खारिज कर दिया ,,,,इन सबके बावजूद सोशल मीडिया पर ट्वीट से लेकर पोर्टल पर यह खबर वायरल हो रही है कि “ट्रांसफर मंत्री के यहां शुरू हो गए हैं जिसकी कीमत है 5 लाख,,,,, यही नहीं बाकायदा नाम और नंबर भी दर्ज किया गया है ।।। अब देखना है कि बार-बार इन्ही मंत्री के इर्द-गिर्द रहने वालों पर ही जिस तरह से संगीन आरोप लग रहे हैं ,,,,,ऐसे में मंत्री क्या एक्शन लेते हैं यह देखना जरूरी है,,,, क्योंकि जितना रायता मंत्री समेटने लगते है , उतना ही नुकसान उनके इर्द-गिर्द रहने वाले अति महत्वकांक्षी लोग करते जा रहे हैं ।।।हालांकि ₹5 लाख लेकर भी आम आदमी अचानक कही का नरेश नहीं बन जाता,,,, लेकिन फिर भी रुपयों का नशा इन दिनों सर चढ़कर बोलने लगा है ।।।जहां तक मंत्री और भाजपा सरकार की छवि का सवाल है,,, ऐसे में इस मामले को संज्ञान लेकर नसीहत तो दी ही जाना चाहिए,, ताकि मंत्री की छवि खराब ना हो।।। ✍️जनता की अदालत

Next Post

नगर निगमकर्मी संतोष शर्मा के घर लोकायुक्त का छापा।

Wed Jul 21 , 2021
उज्जैन। नगर निगम के अधिकारी और ठेकेदार से लेकर आयुक्त तक जँहा शह ओर मात का खेल जारी है ,,वहीं आर्थिक घोटाले भी जमकर किये जा रहे है,,,,मंगलवार को ही नगर निगम अफसर गणेशीलाल धाकड़ की शिकायत हुई ,,ओर दो गुटों ने धाकड़ के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।। ऐसा […]