टीके में चुनाव जैसा नजारा:लोगों को घरों से सेंटर तक लाए, वैक्सीन के लिए लंबी कतारें लगी, इनाम भी बांटे

का लगवाया। अधिकांश सेंटर पर तय समय सुबह 9.30 बजे से टीकाकरण शुरू हो गया था लेकिन ऋषिनगर स्कूल में पहले टीकाकरण के समय एक व्यक्ति की जन्म दिनांक को लेकर करीब आधा घंटा देरी से यहां वैक्सीनेशन शुरू हो पाया। क्योंकि एप के रजिस्ट्रेशन में और आधार कार्ड में जन्म दिनांक अलग-अलग थी।

ऋषिनगर के दूसरे सेंटर पर दूसरा डोज लगवाने के लिए आए आदर्श नगर के व्यक्ति से सेंटर के कर्मचारी ने कहा कि पहला डोज लगवाने के बाद आपके पास में मैसेज आया होगा, उसे बताए, जिससे यह पता लग सकेगा कि आपको कौन सी वैक्सीन लगी थी। व्यक्ति ने कहा, मेरे पास में अब तक मैसेज नहीं आया है।

Next Post

चिंतामन ब्रिज पर बस ने बाइक सवार को रौंदा,मौत

Wed Jun 23 , 2021
सुबह बाइक से गांव लौट रहे व्यक्ति को बांदा से अहमदाबाद जा रही वीडियोकोच बस के चालक ने चिंतामण ब्रिज पर रौंद डाला। दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। चिंतामण पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी साथ ही बस चालक के […]