पत्थर से भी ज्यादा कठोर बने विधायक। सचिव को दी धमकी

🌴महिदपुर विधायक ने सचिव को दी खुलेआम धमकी, वीडियो हुआ वायरल🌿🌿🌿।मध्य प्रदेश के प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष और महिदपुर विधायक बहादुर सिंह चौहान ने एक सड़क भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान गांव महिदपुर रोड में पंचायत सचिव को खुलेआम बुरहानपुर भेजने की धमकी दी है। विधायक भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान शिलान्यास का पत्थर नहीं होने पर नाराज हो गए।🌿🌿🌿🌿🌿 जिसके बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से पंचायत सचिव का अपमान किया। इस घटना के बाद यह वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील में लगातार विकास कार्यों का दौर जारी है।🌿🌿🌿 ऐसे में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष और विधायक बहादुर सिंह चौहान गांव महिदपुर रोड में 15 लाख की लागत से बनने वाली सीमेंट कांक्रीट सड़क का भूमि पूजन करने के लिए पहुंचे थे।🌿🌿🌿🌿 तभी भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान शिलान्यास का पत्थर नहीं होने पर वह भड़क गए। उन्होंने पंचायत सचिव राधेश्याम सिसोदिया को खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि तुम पर ऐसी कार्रवाई करूंगा की याद रखोगे। तुम्हें बुरहानपुर भेज दूंगा।🌿🌿🌿🌿 जिसके बाद विधायक ने जैसे तैसे सीमेंट कांक्रीट सड़क का भूमि पूजन किया। हालांकि इस मामले में जब विधायक बहादुर सिंह चौहान से बात हुई तो उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के प्रोटोकाल का उल्लंघन हुआ है। शिलान्यास पत्थर नहीं होने के कारण भूमि पूजन करना नियमों के विरुद्ध है🌿🌿🌿। इसमें पंचायत सचिव पर कार्यवाही की जाएगी। हालांकि घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।🌴,,,,, @जनता की अदालत ::::संपादक ::::प्रमोद व्यास::: मोबाइल नंबर 86025 26457….🌲🌲🌲🌲

Next Post

test

Fri Aug 6 , 2021
testn5