मंत्री के भतीजे से परेशान व्यापारी

🌴उज्जैन के प्रभारी मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह वर्तमान में नगरीय प्रशासन मंत्री है,,🌿,जब भूपेंद्र सिंह सिहंस्थ -2016 के समय प्रभारी मंत्री थे तब उन्होंने उज्जैन में खूब काम कराए,,,,14 ब्रिज ,,लम्बी लम्बी चौड़ी सड़के बनवाई,,संत समुदाय ओर 5 करोड़ आगन्तुकों के लिए समुचित व्यवस्था की ,,,,🍉,उज्जैन में जँहा पूर्व मंत्री पारस जैन निवास करते है,,,वही 2 अन्य मंत्री डॉ मोहन यादव और जगदीश देवड़ा का सीधा जुड़ाव उज्जैन से है,,,🎀,क्योकि श्री देवड़ा उज्जैन के प्रभारी मंत्री है तो डॉ यादव का होम टाउन है,,,,,मतलब दो मोजूदा ओर एक पूर्व मंत्री शहर विकास के मद्देनजर साथ साथ काम करते है फिर भी कभी कोई बडी ऐसी शिकायत नही आती जैसे मंत्री भूपेन्द्र सिंह के भतीजे को लेकर आई है,, इधर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 24 अगस्त को एक फोटो वायरल किया जिस पर लिखा था 🎈’मंत्री भूपेंद्र सिंह के भतीजे की धमकी के कारण शोरूम बंद कर दिया गया है’। 🔵इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि करीब 24 घंटे बीत जाने के बावजूद प्रकरण से जुड़े किसी भी पक्ष द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया। सभी लोग चुप हैं। बैनर का फोटो किसी कार से लिया गया है। यानी फोटो लेने वाला कार से नीचे भी नहीं उतरा। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की है कि अपने गुंडों पर अंकुश लगाएं, बताया गया है कि जिस बिल्डिंग के बाहर बैनर टांगा गया था वह एक कार शोरूम है। जो मध्य प्रदेश के सागर जिले के मकरोनिया में स्थित है। इस शोरूम के संचालक का नाम संतोष खोटे है।🔵🔵🔵🔵 जिनका मोबाइल नंबर बैनर पर लिखा हुआ है। बैनर में लिखा है कि ‘यह शोरूम सिद्धार्थ सिंह ठाकुर, जो कि मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर के भतीजे हैं, की धमकियों के कारण बंद रखा गया है। आप की असुविधा के लिए खेद है।’ 🔴🔴🔴🔴🔴समाचार लिखे जाने तक शोरूम संचालक की ओर से मंत्री के भतीजे के खिलाफ किसी भी प्रकार का आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं कराया गया है। जबकि पूरी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी उसके साथ है। शोरूम संचालक संतोष खोटे ने स्थानीय पत्रकारों के फोन रिसीव नहीं किए।  मामले के आरोपी मंत्री भूपेंद्र सिंह के भतीजे सिद्धार्थ सिंह ने भी पत्रकारों के सामने अपना पक्ष नहीं रखा। मंत्री भूपेंद्र सिंह स्वयं भोपाल में थे, परंतु उन्होंने भी इस बारे में कोई बयान नहीं दिया।यह भी हो सकता है भतीजे पर आरोप लगाने की आड़ में कोई कतिपय मंत्री की छवि धुमिल करना चाहता हो,,,,,,फिलहाल मामले की आन्तरिक जांच की जा रही है,,,,,,,🎋 जनता की अदालत☀️☀️☀️संपादक।। प्रमोद व्यास,,मो,8602626457,,,

Next Post

मप्र में बनेगी कांग्रेस की सरकार,बोले कमलनाथ

Thu Aug 26 , 2021
उज्जैन निवासी काँग्रेस नेत्री नूरी खान ने मप्र सरकार के खिलाफ उज्जैन से भोपाल तक पद यात्रा शुरू की थी ,जिसका समापन भोपाल में गुरुवार को हुआ,,,,,जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ व नूरी खान ने जनता को संबोधित किया।।।।कमलनाथ बोले कि जल्द ही एमपी में कांग्रेस की […]