महाराष्ट्र से कोरोना ने उज्जैन में दी दस्तक।बच्चो में भी लक्षण

🌴उज्जैन । सीएमएचओ डॉ महावीर खंडेलवाल ने स्पष्ट कहा है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी।।।।।। लोग भीड़ बढ़ा रहे हैं,,, ना मास्क पहन रहे हैं,,, ना सोशल डिस्टेंसिंग रख रहे हैं ,,,और ना ही सैनिटाइजर का यूज कर रहे हैं,,,🌴, ऐसा ही रहा तो 1,2,3 से कब सेकड़ो में संख्या बढ़ जाएगी ,,,,,पता भी नहीं चलेगा।।।।। महाराष्ट्र के पूना शहर से उज्जैन के एक परिवार में मेहमान आए और उन्ही में कोरोना मिला है,,,,,ऐसे में सतर्कता रखना बेहद जरूरी है ,,,,बड़े तो बड़े बच्चे में भी कोरोना के लक्षण मिले हैं वह तो गनीमत है कि हमारी कांटेक्ट ट्रेसिंग की वजह से यह मरीज सामने आ गए वरना कुछ भी हो सकता था। बीते 1 हफ्ते में जिले भर में 3 कोरोना मरीज सामने आए हैं। 🌾जिसके बाद सीएमएचओ महावीर खंडेलवाल ने जिले में करोना से अवेयरनेस रखने के लिए प्रचार प्रसार शुरू करवा दिया है। गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिए हैं।जनता की अदालत से सीएमएचओ महावीर खंडेलवाल ने चर्चा में बताया कि अब कोरोना की तीसरी लहर ने उज्जैन में दस्तक दे दी है ।🌿 जिससे लोग संक्रमित हो गए हैं जिसमें एक मासूम बच्चा है और दो युवा इसकी चपेट में आ गए हैं,,, हालांकि तीनों मरीज अभी पूरी तरह स्वस्थ है जिन का इलाज वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।महाराष्ट्र से उज्जैन दर्शन करने आए भार्गव नगर निवासी के रिश्तेदारो ने स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर हड़कंप मचा दिया है,,,, 🌿क्योंकि पूर्व में जब कोरोना की दूसरी लहराई थी उस समय भी प्रदेश के बाहर से आए लोगों की वजह से शहर में संक्रमण फैला था ,,अब देखना यह है कि शहर की जनता किस तरह सोशल डिस्टेंसिंग और मार्क्स लगाने में कामयाब होती है।प्रशासन ने चरक अस्पताल में 225 ऑक्सीजन बेड के साथ-साथ बच्चों के लिए 80 बेड तैयार कर लिया है। क्योंकि वैज्ञानिकों द्वारा तीसरी लहर का असर छोटे बच्चों पर होने की संभावना बताई थी। इसके बाद उज्जैन में 18 माह का बच्चा अभी संक्रमित पाया गया है। 🌿यह शहर के लिए बड़ी चिंता का विषय भी बन गया है। जनता की अदालत -संपादक प्रमोद व्यास “””उज्जैन मोबाइल नंबर”” 86025 26457🌱🌱🌱

Next Post

पहलवान टेंशन में,,कही हत्या ने कर दे ये कालिया

Fri Jul 30 , 2021
मोस्ट वांटेड गैंगस्टर काला जठेड़ी गिरफ्तार हो गया है। भारत के विवादित पहलवान सुशील कुमार को अब जान का खतरा है गैंगस्टर काला जठेड़ी से,,,,,जठेड़ी पर था ₹ 7 लाख का इनाम ।।।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया काला को गिरफ्तार,,,,, दिल्ली, एनसीआर हरियाणा ,,,,का मोस्ट वांटेड अपराधी है […]