विजन “”जिरो”” बनेगा “”मप्र का “”हीरो””
मप्र परिवहन विभाग की पहल से रुकेंगी सड़क दुर्घटनाए “””””मंत्री गोविंद राजपूत ने किया योजना का शुभारंभ
भोपाल /ग्वालियर /उज्जैन -जनता की अदालत न्यूज-परिवहन विभाग मध्यप्रदेश द्वारा बुधवार को सड़क सुरक्षा के एक नए संकल्प के रूप में विज़न जीरो मध्य प्रदेश योजना का शुभारंभ परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा किया गया
….विजन जीरो मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना रोकने के लिए सुरक्षित तंत्र प्रणाली पर आधारित एक व्यवस्था है,, जिसमें सभी संबंधित विभाग एवं संस्थाएं जनता के साथ मिलकर परिवहन तंत्र को सुरक्षित बनाते हैं। इसमें सड़क दुर्घटनाओं एवं उससे होने वाली मृत्यु न्यूनतम स्तर पर पहुँचेगी। विजन जीरो अवधारणा पर आधारित सड़क सुरक्षा की पहल विश्व के अनेक देशों के 200 से भी अधिक शहरों और राज्यों में दुर्घटना पर प्रभावी नियंत्रण करने में सफल हुई है ..भारत में भी हरियाणा आदि कुछ राज्यों में विजन जीरो, का सफल प्रयोग कर चुके हैं ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन एवं राजस्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा विजन जीरो का उद्घाटन करते हुए परिवहन विभाग की इस अभिनव पहल पर परिवहन विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुए वक्तव्य में कहा गया कि ,,,,सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके हम न केवल सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर अमूल्य मानव जीवन विशेषकर इस देश की युवा पीढ़ी को असमय काल कलवित होने से रोक सकते है।
इन दुर्घटनाओं से होने वाले आर्थिक नुकसान को रोककर देश व प्रदेश के विकास में उन संसाधनों को लगा सकते हैं मुख्य अतिथि गोविंद राजपूत ने कहा कि परिवहन विभाग की इस पहल से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में हर विभाग परिवहन पुलिस पीडब्ल्यूडी एनएचआई तथा चिकित्सा एक साथ मिलकर कार्य करते हुए सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाएंगे शिक्षण संस्थाएं एवं स्वयंसेवी संस्थाएं भी सड़क सुरक्षा में ट्रैफिक नियमों तथा स्वस्थ चालक व्यवहार की जानकारी प्रचारित प्रसारित कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे कार्यक्रम के विशेष अतिथि जस्टिस अभय मनोहर सप्रे पूर्व न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय जो माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सड़क सुरक्षा पर गठित समिति के अध्यक्ष हैं द्वारा विभिन्न जिलों के शुभारंभ पर हर्ष व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश की सराहना की गई इस महत्वपूर्ण पहल से प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर नक्शे पर रोक लगेगी बल्कि समाज के सभी वर्गों में सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी का अहसास पैदा होगा जस्टिस सप्रे ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतीक जीवन अमूल्य है एवं सड़क सड़क दुर्घटनाओं में युवाओं की मृत्यु हमें बिल्कुल भी स्वीकार नहीं तथा यह हम सब का मिशन होना चाहिए कि इन दुर्घटनाओं को तत्काल एवं प्रभावी तरीके से रोके श्री सप्रे ने यह भी विश्वास व्यक्त किया सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विजन जीरो जैसी पहल अन्य राज्य भी करेंगे तथा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाएंगे। विजन जीरी पहल की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का मूल नीतिक सिद्धांत विजन जीरो का सिद्धांत यह है कि दुर्घटना में होने वाली एक भी मौत हमें स्वीकार नहीं है। यह दुर्घटनाएं हमारे सम्मिलित वह समन्वित प्रयासों से रोकी जा सकती है। इसलिए श्री जैन ने बताया कि विजन जीरो पहल जो कई देशों में देशों के कई राज्यों में अपनी प्रभाविता सिद्ध कर चुकी है ,सुरक्षित संयंत्र प्रणाली पर आधारित है ।जिसके अनुसार मानवीय भूल हमेशा होगी किंतु हमारा परिवहन तंत्र जिसमें सड़कों की डिजाइन, वाहनों की उपयुक्तता, चालक का प्रशिक्षण आदि शामिल है ये ऐसे होना चाहिए कि सड़कों पर होने वाली भिड़ंत इतनी गंभीर न हो कि वे मृत्यु या गंभीर विकलांगता कारित करे। श्री जैन ने विजन जीरो के 5 स्तंभों का विवरण देते हुए बताया कि सुरक्षित गति, सुरक्षित रोड ,सुरक्षित वाहन, सुरक्षित गति, सुरक्षित चालक व्यवहार तथा दुर्घटना के बाद सहायता ये विजन जीरो के पांच स्तंभ है ।जिसमें सभी शासकीय अशासकीय लोगों को मिलकर काम करना है।कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति के रूप में ग्वालियर कलेक्टर कोशलेन्द्र विक्रम सिंह भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने विजन जीरो की पहल के लिए परिवहन विभाग को बधाई देते हुए बताया कि जिले की सड़क सुरक्षा विजन जीरो के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कार्य करती है। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने भी विजन जीरो के तहत पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परिवहन तथा पुलिस विभाग साथ कार्य करते हुए ट्रैफिक नियमों के प्रति जागृति पैदा करने के लिए अतिरिक्त इन नियमों पर समुचित कार्रवाई करते रहेंगे। कार्यक्रम में एडीसी के परामर्शदाता श्री निगम ने विजन जीरो को एक अति क्रांतिकारी पहल निरूपित करते हुए कहा कि उनकी संस्था जिसे उच्चतम न्यायालय की सड़क सुरक्षा समिति ने राज्यों के साथ सड़क सुरक्षा पर कार्य करने के लिए मनोनीत किया है। परिवहन विभाग मध्यप्रदेश के साथ मिलकर इसके सफल सक्रिय भूमिका निभाएगी। श्री निगम ने बताया कि विजन ज़ीरो पहल ने अनेक देशों में अभूतपूर्व सफलता पाई है ।जनता की अदालत को दी गई जानकारी में बताया गया की विजन जिरो प्रभाविता के संबंध में अब हमारे पास पर्याप्त आंकड़े और साक्ष्य मौजूद हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन मिश्रा द्वारा विजन जिरो उद्घाटन के समय दिए गए अपने वीडियो संदेश में बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं से गंभीर जनधन की हानि होती है, तथा मृतकों का एक बहुत बड़ा हिस्सा युवाओं का रहता है, प्रदेश एवं देश के विकास में जो महत्वपूर्ण भूमिका जो युवा निभा सकते थे वह इसी सड़क दुर्घटनाओं में असमय काल काल्वित हो जाते हैं। श्री मिश्रा ने बताया कि दुर्घटनाओं के संरचनात्मक पहलू जैसे रोड डिजाइन एवं गैर स्नातक पहलू जैसे चालक प्रशिक्षण वाहन फिटनेस आदि पहलुओं पर समेकित एवं समग्र प्रयास करने की अवधारणा विजन जीरो में है । पी टी आर आई के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश चंद्र सागर ने अपने संदेश में बताया कि हम सबको सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए ,ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हो सके ।उन्होंने बताया कि प्रदेश की सड़क सुरक्षा नीति में स्पष्ट उल्लेख है कि हम अपने प्रदेश को दुर्घटना भिन्न प्रदेश की ओर ले जाना चाहते हैं, यातायात नियमों का पालन करने से हम अपनी एवं अपने समीप संबंधिततो, मित्रों की जिंदगी को सुरक्षित करते हैं। विजन जीरो उद्घाटन समारोह में अतिरिक्त परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना द्वारा विजन जीरो अपनाने की शपथ दिलाई ।सभी से इस मिशन को प्रचारित प्रसारित करने का आग्रह करते हुए कहा की सभी क्षेत्रीय इकाईयों को शीघ्र ही अन्य विभागों तथा शिक्षण संस्थाओं से मिलकर दुर्घटना को रोकना ही उद्देश्य होना चाहिए। विजन जीरो का खूब प्रचार प्रसार करना होना चाहिये। परिवहन विभाग की सभी क्षेत्रीय इकाइयों के साथ मिलकर ब्लैक स्पॉट की पहचान
करना ,सुधार करना ,स्कूल बसों का फिटनेस परीक्षण कर विजन जिरो के लक्ष्य को प्राप्त करना है ।उल्लेखनीय की सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019 में देश में कुल साडे चार लाख सड़क दुर्घटनाओं में डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु हुई है ,और लगभग 4:30 लाख व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।यह जानकारी जनता की अदालत को उज्जैन क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष मालवीय ने दी######।जनता की अदालत।।न्यूज। संपादक @प्रमोद व्यास,,8602526457
