विक्रम विश्वविद्यालय:प्रोफेसर्स पर कार्रवाई करें नहीं तो दीक्षांत समारोह का बहिष्कार

विक्रम विश्वविद्यालय में मारपीट करने वाले दो प्रोफेसर्स के खिलाफ कार्रवाई करें। ऐसा नहीं करने पर दीक्षांत समारोह का बहिष्कार किया जाएगा। यह चेतावनी विद्यार्थी यूनियन ने प्रभारी कुलपति और रजिस्ट्रार को दी। उन्होंने साेमवार को विवि पहुंचकर प्रभारी कुलपति प्रो. बालकृष्ण शर्मा और रजिस्ट्रार डॉ. यूएन शुक्ल का घेराव किया।

यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा लंबे समय से प्रोफेसर्स के बीच विवाद चल रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि दोनों को बर्खास्त किया जाए। इसकी जांच कराई जाए। ऐसा नहीं हुआ तो दीक्षांत समारोह का बहिष्कार किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान दीपेश जैन, बिट्टू चौकसे, पंकज सोलंकी, अंकित जाटवा, कृष्णा पंवार, नीलेश गोठवाल शामिल थे।

Next Post

मरीज को दे रहे थे इलेक्ट्रिक शॉक, स्पार्किंग से ऑक्सीजन मॉस्क में लगी आग, मौत

Wed Jun 23 , 2021
उज्जैन। आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती एक मरीज की बुधवार को मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया और पुलिस से प्रकरण दर्ज कराने की मांग की। अस्पताल पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच की तो पता चला कि मरीज की हृदयगति […]