मरीज को दे रहे थे इलेक्ट्रिक शॉक, स्पार्किंग से ऑक्सीजन मॉस्क में लगी आग, मौत

उज्जैन। आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती एक मरीज की बुधवार को मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया और पुलिस से प्रकरण दर्ज कराने की मांग की। अस्पताल पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच की तो पता चला कि मरीज की हृदयगति सामान्य करने के लिए उसे इलेक्ट्रिक शॉक दिया गया था।

इसी दौरान स्पार्किंग से ऑक्सीजन मॉस्क में आग लग गई और मरीज का चेहरा झुलस गया। थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई। एफएसएल अधिकारी ने इलाज के दौरान लापरवाही की आशंका जताई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मरीज की मौत चेहरा झुलसने, दम घुटने अथवा हार्टअटैक से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार मुल्लापुरा निवासी भगवतीप्रसाद पिता कन्हैयादास बैरागी (37) को उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर 28 मई को आगर रोड स्थित आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार सुबह उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो मौजूद डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भेजा। यहां उसे वेंटिलेटर पर रख ऑक्सीजन मॉस्क लगाया गया। सुबह उसकी हृदयगति असामान्य थी। इस पर डॉक्टरों ने इलेक्ट्रिक कॉर्डियावर्जन (इलेक्ट्रिक शॉक) देने का निर्णय लिया।

Next Post

टीके में चुनाव जैसा नजारा:लोगों को घरों से सेंटर तक लाए, वैक्सीन के लिए लंबी कतारें लगी, इनाम भी बांटे

Wed Jun 23 , 2021
का लगवाया। अधिकांश सेंटर पर तय समय सुबह 9.30 बजे से टीकाकरण शुरू हो गया था लेकिन ऋषिनगर स्कूल में पहले टीकाकरण के समय एक व्यक्ति की जन्म दिनांक को लेकर करीब आधा घंटा देरी से यहां वैक्सीनेशन शुरू हो पाया। क्योंकि एप के रजिस्ट्रेशन में और आधार कार्ड में […]

You May Like