अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ पिछले कई महीनों से रिलीज के लिए अटकी पड़ी है। वजह है थिएटर का ना खुलना। लॉकडाउन की वजह से देश के कई शहरों में अब भी थिएटर नहीं खुले हैं जिसकी वजह से फिल्ममेकर रोहित शेट्टी इस फिल्म को रिलीज टाल रहे हैं। हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान, रोहित ने बताया की सभी की तरह वे भी ‘सूर्यवंशी’ के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। बातचीत के दौरान, उन्होंने अपने शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ पर भी कुछ खास बातें शेयर कीं।
सूर्यवंशी के रिलीज पर रोहित कहते हैं, “बतौर प्रोड्यूसर, फाइनेंसर मैं अब इस फिल्म को मेंटली होल्ड कर रहा हूं। सच कहूं तो एक इंसानियत के तौर पर भी मैं इस फिल्म को होल्ड कर रहा हूं क्योंकि मुझे भी नहीं समझ आ रहा है कि इस वक्त क्या डिसिजन लेना चाहिए। फिल्म को बनकर पूरे 16 महीने हो चुके हैं और आगे भी क्या होने वाला है ये किसी को नहीं पता। थिएटर कब खुलेंगे, इसका किसी के पास कोई जवाब नहीं है। इसी तरह ‘सूर्यवंशी’ कब रिलीज होगी, इसका मेरे पास फिलहाल कोई जवाब नहीं है। यकीन मानिए, अब मैं इस बारे में सोच भी नहीं रहा हूं, मेंटली स्ट्रॉन्ग रहने की पूरी कोशिश कर रहा हूं।”