कहीं क्विंटल मांस और जिंदा पाड़े जप्त

🌴उज्जैन महाकाल की नगरी एक पवित्र नगरी है और मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी है।।🚩🚩🚩🚩

✅ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शपथ ग्रहण के दौरान प्रदेश में खुले में मांस विक्रय अंडा मछली और इसे अपशिष्ट पदार्थ की बिक्री पर शिकंजा करते हुए बेबाक टिप्पणी भी की थी ,,,,
और कार्रवाई करने की बात भी कही थी।। 🦏 शनिवार की अल सुबह नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक के नेतृत्व में अपर आयुक्त संजेश गुप्ता पुलिस प्रशासन के साथ दलबल को लेकर निकले और उज्जैन में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 🐃60 से 70 पाड़े जप्त किए।।। बेगम बाग महाकाल क्षेत्र खंदार मोहल्ला आदि से कई क्वींटल खुला मांस भी जप्त किया।।।🐑 और कीमा बनाने की मशीन से लेकर तमाम उपकरण जप्त करते हुए ऐसे स्थानों को सील कर दिया जो स्लॉटर हाउस बनाकर पाड़े का मांस विक्रय कर रहे थे ।🐃🐃🐃।।अल सुबह हुई इस कार्रवाई से मांस विक्रेताओ में हड़कंप मच गया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा अनुसार उज्जैन नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक की इस कार्रवाई को उज्जैन के पंडित पुजारियों से लेकर धर्मालुजनों ने कार्रवाई को सराहा और लगातार ऐसी कार्रवाई करने की बात कही है ।🦬🦬🦬।गौरतलब है की महाकाल की नगरी में लगातार देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आना हो रहा है और रात भर श्रद्धालुओं की आवाजाही इस मार्ग पर बनी रहती है पाड़ों के मांस का विक्रय और इस तरह के स्लाटर हाउस चलने से धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही थी@ जनता की अदालत ””संपादक प्रमोद व्यास::::🦏🦏🦏 मोबाइल नंबर 86० 2526457

Next Post

अंततः भाजपा के हुए राम...?

Sat Apr 6 , 2024
उज्जैन जिले के तमाम कांग्रेसी … बीजेपी में आज शामिल होने भोपाल पहुंच रहे हैं इनमें पूर्व विधायक से लेकर कांग्रेसी  कार्यकर्ता भी है।।।  भाजपा में शामिल होने के लिए भाजपा नेताओं के संपर्क में है कांग्रेसी,,,,, मौजूदा विधायक सतीश मालवीय और भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला की […]